लखनऊ :देश में ऑक्सीजन की कमी से हुई लोगों की मौत का डाटा उपलब्ध नहीं होने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के बयान को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावाती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर में जो अफरातफरी मची और लोगों की मौतें हुई, उससे निपटने के लिए केंद्र सरकार को विदेशी सहायता तक भी लेनी पड़ी. यह किसी से भी छिपा नहीं है. लेकिन, फिर भी ऑक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का दावा करना अति दुर्भाग्यपूर्ण और दुःखद है.
इसके आगे मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ऐसे मिथ्या बयानों से जनता में केंद्र सरकार के प्रति अविश्वास भी पैदा हो रहा है कि, आगे कोरोना की तीसरी लहर अगर आई तो क्या होगा. जबकि, केंद्र एवं राज्य सरकारों की भी प्राथमिकता और उत्तरदायित्व जनता के प्रति शत-प्रतिशत होना चाहिए और राजनीतिक एंव सरकारी स्वार्थ के प्रति कम.
बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में पूछे एक सवाल के जबाव में कहा था कि, किसी राज्य सरकार ने केंद्र को ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीज की मौत का आंकड़ा नहीं उपलब्ध नहीं कराया है. जिसके बाद उनके इस बयान को लेकर हंगामा मचा हुए हैं. और पूरा विपक्ष स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है.
इसे भी पढ़ें : यूपी कोरोना अपडेट: गुरुवार सुबह मिले सिर्फ 15 मरीज, सक्रिय मामले 1,036
आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर संसद में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश करने की तैयारी में है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, कोरोना काल में लोगों की मौत हुई, क्योंकि महामारी वाले साल में सरकार ने ऑक्सीजन निर्यात 700 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था और ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट करने वाले टैंकरों की व्यवस्था नहीं की. एंपावर्ड ग्रुप और संसदीय समिति की सलाह को नजरंदाज कर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का कोई इंतजाम नहीं किया. अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने में कोई सक्रियता नहीं दिखाई. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ऑक्सीजन की कमी नहीं थी, संवेदनशीलता और सत्य की कमी थी.