लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. मायावती ने कहा कि खासकर उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी काल में भी यहां अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तो यूपी में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले मीडिया जगत के लोग भी आए दिन हत्या, जुर्म और ज्यादती के शिकार हो रहे हैं. प्रदेश की यह स्थिति बहुत ही दुखद है. बलिया में पत्रकार की हुई हत्या इसका ताजा उदाहरण है.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि वैसे भी यूपी में सरकार की बदहाली का हाल यह है कि बात-बात पर रासुका, देशद्रोह व अन्य प्रकार के अति संगीन धाराओं के इस्तेमाल करने के बावजूद भी यहां हर प्रकार के अपराध यूपी में कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. यूपी में कानून का अनुचित, जातिगत व द्वेषपूर्ण इस्तेमाल होने के कारण लोगों में तो कानून का डर नहीं बचा है. न ही कानून का राज रह गया है. आम जनता त्रस्त है और वह इसमें बुरी तरह से पिस रही है. इसलिए सरकार अपनी कार्यशैली में आवश्यक सुधार करे तो बेहतर है.