उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्व बाजार में रुपये की गिरावट पर मायावती ने जताई चिंता, सरकार को घेरा - नरेंद्र मोदी सरकार

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला. मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि सरकार महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की तरह रुपये के अवमूल्यन को हल्के में न ले.

Etv Bharat
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती

By

Published : Sep 24, 2022, 12:50 PM IST

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर विश्व बाजार में लगातार रुपये में आ रही गिरावट को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार चरमराती जा रही है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि भारतीय रुपये की विश्व बाजार में लगातार गिरावट भले ही सरकार की प्रतिष्ठा से सीधे तौर पर न जुड़ी हो तथा लोगों को भी इसकी खास चिंता न हो. लेकिन, इससे देश की अर्थव्यवस्था चरमराती है और मनोबल भी टूटता है. सरकार महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की तरह रुपये के अवमूल्यन को हल्के में न ले.

मायवती ने एक और ट्वीट कर लिखा कि विदेशी मुद्रा भंडार के भी घटकर दो साल के निचले स्तर पर आ जाने की खबर अब सुर्खियों में है. रिजर्व बैंक व अन्य सभी चिंतित और व्याकुल हैं. इसलिए सरकार की गलत आर्थिक नीतियों व प्राथमिकताओं का इसे दोष मानने के आरोप-प्रत्यारोप में न उलझकर इस ओर त्वरित प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है. गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेर रही हैं. इसी कड़ी में डॉलर की तुलना में लगातार रुपये की गिरावट को लेकर चिंता जताई है.

ये भी पढ़ेंःएक गोली भी नहीं चली और पीएफआई का पूरा खेल खत्म, जानें कैसे बनी 'ऑपरेशन ऑक्टोपस' की योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details