लखनऊ:मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में खुले में शौच को लेकर दो दलित युवकों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने कड़ी निंदी की है. मायावती ने नाराजगी जताते हुए मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा, "देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों व धार्मिक अल्पसंख्यकों को सरकारी सुविधाओं से काफी वंचित रखने के साथ-साथ उन्हें हर प्रकार की द्वेषपूर्ण जुल्म-ज्यादतियों का शिकार भी बनाया जाता रहा है और ऐसे में मध्य प्रदेश के शिवपूरी में 2 दलित युवकों की नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय."