लखनऊ :अपनी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह पूरा कार्यकाल अविस्मरणीय रहा है. उन्होंने प्रदेश की 24 करोड़ की जनता को हृदय से धन्यवाद दिया. वहीं विपक्ष योगी सरकार के इस रिपोर्ट कार्ड को लेकर हमलावर हो गई है.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर लिखा- "यूपी भाजपा सरकार द्वारा ’बदलाव के 4.5 वर्ष’ का विज्ञापन व दावे अधिकांश हवा-हवाई व जमीनी हकीकत से बहुत दूर. इनकी कथनी व करनी में अन्तर होने के कारण ख़ासकर यहां की बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई आदि से जनता की बदहाली जग-जाहिर."
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "यूपी सरकार को चाहिए था कि 4.5 सालों पर जनता के सवालों का जवाब दे, लेकिन नहीं. फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ. लाखों खाली पदों पर नौकरियां देने और लटकी भर्तियां कराने पर, किसान को गन्ना, गेहूं, धान, आलू के दाम देने में, बिजली के दाम कम करने में, महंगाई रोकने में उप्र सरकार फेल रही"
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- "चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत औऱ ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार के नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है : ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास"
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के लोग आपका जनविरोधी चेहरा पहचान चुके हैं. सिर्फ और सिर्फ समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. बीजेपी न तो विकास कर सकती है न रोजगार दे सकती है. उत्तर प्रदेश की देवतुल्य जनता जनार्दन 2022 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की साढ़े चार साल ने प्रदेश के लोगों सिर्फ धोखा दिया और अपराध की बाढ़ ला दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साढ़े चार साल की उपलब्धियों का उत्सव मना रहे हैं, लेकिन सच्चाई बिल्कुल उलट है. प्रत्येक वर्ग चाहे वह किसान हो नौजवान हो या महिलाएं हो सभी जनविरोधी सरकार की नीतियों से अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. भाजपा ने 2017 के अपने चुनावी घोषणा पत्र में 14 सबसे बड़ी बातें कहीं थीं और उन्हें पूरा करने का वादा किया था, लेकिन सब वादे हवा हवाई निकले.
अंशू अवस्थी ने कहा कि, अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया, जिससे प्रदेश में अपराध की बाढ़ आ गई. प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया गया था, लेकिन भारी बिजली कटौती और बिजली की दरों में 300 गुना मंहगा कर दिया. फूड पार्क स्थापित करने का वादा किया गया था, लेकिन वह भी झुनझुना निकला. कोरोना लहर में सरकार की गलती की वजह से लोगों को ऑक्सीजन और बेड नहीं मिला जिसकी वजह से लाखों लोगों की जान चली गई और भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ होर्डिंग- बैनर लगाकर झूठा दावा करती रही.