लखनऊ: प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा की योगी सरकार के बीच उपजे विवाद पर बहुजन समाज पार्टी ने कटाक्ष किया है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों पर घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर खासकर बीजेपी और कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार से घिनौनी राजनीति की जा रही है यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है.