उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर मौलाना ने खड़े किए सवाल - संघ प्रमुख मोहन भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर मौलाना सुफियान निजामी ने सवाल खड़ा किया है. मौलाना ने कहा है कि मोहन भागवत कहते हैं कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोगों का डीएनए एक है, लेकिन फिर किसी शख्स का मजहब के आधार पर क्यों कत्ल किया जाता है.

मौलाना सुफियान निजामी
मौलाना सुफियान निजामी

By

Published : Jul 5, 2021, 6:19 PM IST

लखनऊ:संघ प्रमुख मोहन भागवत के मुसलमानों पर दिए गए बयान पर अब मुस्लिम धर्म गुरुओं की भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. भागवत के बयान पर दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी का बयान सामने आया है. मौलाना सुफियान निजामी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मोहन भागवत कहते हैं कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोगों का डीएनए एक है, लेकिन फिर किसी शख्स का मजहब के आधार पर क्यों कत्ल किया जाता है.

मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि कभी गाय के नाम पर, कभी वंदे मातरम कहने के नाम पर मुसलमानों का क्यो कत्ल किया जाता है ? निजामी ने अपने जारी किए हुए बयान में कहा कि मोहन भागवत को चाहिए कि वह अपने से जुड़े विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठन को यह बयान दें तो ज़्यादा बेहतर होगा. वरना इस तरीके की बयानबाजी बार-बार होती रही है. मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि अगर ऐसे बयान ऐसे संगठनों को दिए जाएं तो मुसलमान इस मुल्क में चैन से जिंदगी गुजार सकेगा और मुल्क की तस्वीर भी बेहतर होगी.

संघ प्रमुख के बयान पर मौलाना ने पूछे ये सवाल
दरअसल, रविवार को गाजियाबाद के एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बयान दिया था कि यदि कोई हिन्दू कहता है कि मुसलमान यहां नहीं रह सकता है, तो वो हिन्दू नहीं है. गाय एक पवित्र जानवर है, लेकिन जो इसके नाम पर दूसरों को मार रहे हैं, वो हिन्दुत्व के खिलाफ हैं. ऐसे मामलों में कानून को अपना काम करना चाहिए. इसके अलावा मोहन भागवत ने कहा था कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहे वो किसी भी धर्म का हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details