लखनऊ:देश मे इन दिनों लव जिहाद का मुद्दा सुर्खियों में छाया हुआ है. मध्यप्रदेश में भी लव जिहाद को लेकर कड़ा कानून बनाने की बात कही जा रही है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लव जिहाद पर कड़ा एक्शन लेने की बात कह चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाये जाने की बात कही है. इसको लेकर अब देशभर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अपनी पसंद से की गई शादी को भी लव जिहाद का नाम दिया जा रहा है.
दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने दिया बयान
उत्तरप्रदेश और हरियाणा के बाद मध्यप्रदेश में लव जिहाद सुर्खियों का सबब बन हुआ है. मध्यप्रदेश सरकार आगामी विधानसभा सत्र में धर्मांतरण और लव जिहाद के मामलों को रोकने के मकसद से इसपर गैर जमानती धारा के तहत कड़ा कानून बनाने का मन बना रही है. इसका मकसद धर्मांतरण और लव जिहाद को लेकर युवतियों को भटकाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है. इसको लेकर दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी का बयान सामने आया है. मौलाना सुफियान निजामी का कहना है कि हमें इस बात पर आपत्ति है कि इस्लाम धर्म में जिहाद शब्द को एक पवित्र शब्द के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि जिहाद का मतलब किसी अच्छे काम की कोशिश करना होता है, लेकिन उस शब्द को जिस तरीके से सियासात के तहत बदनाम किया जा रहा है वह हरगिज जायज नहीं है.