उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिया धर्मगुरु ने की मांग, हजरत अली के जन्मदिन पर घोषित हो सार्वजनिक अवकाश - सार्वजनिक अवकाश

शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने हजरत अली के जन्मदिन पर देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है.

maulana saif abbas naqvi wrote a  letter to modi
मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा.

By

Published : Feb 17, 2021, 4:43 PM IST

लखनऊ :शिया धर्मगुरु और मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हजरत अली के जन्मदिन पर देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश में एक दशक से इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहता है, वैसे ही सभी राज्यों में इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर 'सबका साथ और सबका विकास' की नीति को मजबूती प्रदान की जाए.

पीएम मोदी को लिखा पत्र.

दुनिया भर के लोगों के लिए आदर्श हैं हजरत अली

शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि हजरत अली दुनिया भर के लोगों के लिए एक आदर्श हैं. सभी धर्म के लोग उनका सम्मान करते हैं. पीएम मोदी देश के महान लोगों की सेवाओं का आदर करते हैं और इन सभी महान लोगों ने हजरत अली के जीवन से शिक्षा ली है. इसलिए हम प्रधानमंत्री जी से निवेदन करते हैं कि हजरत अली के जन्मदिन के अवसर पर देश के सभी राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित करके 'सबका साथ, सबका विश्वास' की नीति को मजबूत करें.

मौलाना ने मुस्लिम नेताओं से की अपील

उत्तर प्रदेश राज्य में हजरत अली के जन्मदिन के अवसर पर एक दशक से अधिक समय से अवकाश है. इस साल हजरत अली का जन्म दिवस शुक्रवार 26 फरवरी 2021 को है. इसलिए मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने सभी मुस्लिम नेताओं से अपील की है कि वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर 13 रजब हजरत अली के जन्म दिवस के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की मांग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details