लखनऊ :जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात का शिया धर्मगुरु ने स्वागत किया है. उन्होंने इस मुलाकात को एक अच्छा कदम बताया है. शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने अपने बयान में कहा कि इस मुलाकात के जरिए हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा मिलेगा.
मौलाना सैफ अब्बास ने जतायी खुशी
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मुसलमानों की बड़ी संस्था जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी की मुलाकात का शिया मौलाना भी स्वागत करते नजर आ रहे हैं. शिया धर्मगुरु सैफ अब्बास का कहना है कि इस मुलाकात से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा और यह मुलाकात एक बेहतर कदम है. हालांकि मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि इन मुलाकातों में जो भी बाते हों जनता के सामने आनी चाहिए.