लखनऊ :न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले पर कहा किधर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि जुमें के पवित्र मौके पर जिस तरीके से न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में आतंकवादी हमला हुआ है, उसकी पूरी दुनिया निंदा कर रही है.
उन्होंने कहा कि इस हमले की जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. उन्होंने कहा कि हम यह समझते हैं कि इंटरनेशनल कम्युनिटी और पढ़े-लिखे लोगों को बैठकर उस तरफ ध्यान देना चाहिए कि आखिर लोगों के दिलों में क्यों इतनी नफरतें पैदा हो गई हैं कि अब इबादतगाहों को भी नहीं बक्शा जा रहा है.
खास संप्रदाय के खिलाफ फैलाई जा रही है नफरत
फरंगी महली का मानना है कि यह एक खास समुदाय के खिलाफ जहर उगलने की साजिश है. इससे लोगों के मन में उस समुदाय के लिए घृणा और नफरत पैदा हो गई है. सोशल मीडिया पर इस हमले का समर्थन करने वाले लोगों पर भी मौलाना फरंगी महली ने ऐतराज जताते हुए कहा कि उनके इंसान होने पर भी हमें शक है.