उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम जन्मभूमि विवाद: मध्यस्थता खत्म होने पर मौलाना खालिद रशीद ने जताया अफसोस - लखनऊ समाचार

बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि मसले पर मध्यस्थता से हल नहीं निकलने पर मौलाना खालिद राशीद ने अफसोस जाहिर किया है. मामले में सुप्रीम कोर्ट के 6 अगस्त से रोजाना सुनवाई के आदेश का मौलाना खालिद राशीद ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि रोजाना सुनवाई से इस मसले का हल जल्द से जल्द निकलेगा.

मध्यस्थता से हल नहीं निकलने पर मौलाना खालिद ने जताया अफसोस.

By

Published : Aug 2, 2019, 7:32 PM IST

लखनऊ:अयोध्या में बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि मसले पर मध्यस्थता से हल नहीं निकलने पर सुप्रीम कोर्ट ने 6 अगस्त से रोजाना सुनवाई का निर्देश दिया है. मध्यस्थता से हल नहीं निकलने पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद ने अफसोस जाहिर किया है. वहीं मौलाना खालिद रशीद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.

मध्यस्थता खत्म होने पर मौलाना खालिद रशीद ने जताया अफसोस.


मध्यस्थता से हल न निकलने पर मौलाना खालिद रशीद ने जताया अफसोस-
धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि बाबरी मस्जिद और अयोध्या मामले का मध्यस्थता से हल नहीं निकलना बड़े ही अफसोस की बात है. सभी को इस पैनल से बड़ी ही उम्मीदे थीं कि देश के इतने बड़े मुद्दे का हल आपसी बातचीत और सबकी रजामंदी से हो जाएगा.

पढ़ें: मध्यस्थता फेल होने का मुख्य कारण अधिक पक्षकार होना: इकबाल अंसारी

मौलाना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं. उम्मीद है कि 6 अगस्त से इसकी रोजाना सुनवाई के चलते इस अहम मसले का हल जल्द से जल्द निकलेगा. देश में अमन और चैन कायम रखते हुए सब इसके फैसले का स्वागत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details