लखनऊ: अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद मुस्लिम धर्मगुरु और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने बयान दिया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए सबसे अमन-शांति बनाए रखने की अपील की है.
मौलाना फिरंगी महली ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, अमन-शांति की अपील
मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या भूमि विवाद पर जो फैसला दिया गया है, उसका स्वागत किया है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत.
अयोध्या भूमि विवाद फैसले पर बोलते हुए मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने तमाम बातों को बयां करने की कोशिश की है. कहा गया है कि मंदिर गिराकर मस्जिद नहीं बनाई गई. हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. मौलाना ने कहा कि हम लोगों की लीगल कमेटी पूरे जजमेंट को स्टडी करेगी, जिसके बाद ही कोई फाइनल बयान दिया जा सकता है.