लखनऊ:देश में बीते कुछ दिन पहले सीएए और एनआरसी के विरोध में कई जगह आगजनी की घटनाएं और प्रदर्शन हुए थे और अकेले लखनऊ में भी बड़े पैमाने पर उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मीडिया से बातचीच करते हुए आवाम से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में अमन चैन बना रहे इसलिए खुद भी रोजा रख रहे हैं.
मौलाना खालिद रशीद बोले, 'खुदा से देश में अमन चैन बनाए रखने की करेंगे दुआ' - All India Personal Law Board
देश में शुक्रवार को जुमे की नामाज को लेकर धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि रोजे में खुदा लोगों की सबसे ज्यादा सुनता है, इसलिए हम लोग रोजा रखकर खुदा से देश में अमन चैन बनाए रखने की दुआ करेंगे.
धर्मगुरु, मौलाना खालिद रशीद
धर्मगुरु खालिद रशीद ने साथ ही कहा कि रोजे और जुमे की नामाज के दौरान देशवासी अपने मुल्क की हिफाजत के लिए दुआ करें और जैसे अब तक हिन्दू, मुस्लिम और सिख, ईसाई प्यार और मोहब्बत के साथ रहते चलें आये हैं. वहीं मोहब्बतें आगे भी कायम रहें.
पढ़ें:अखिलेश का सवाल, कब होगी CAA हिंसा में पुलिस बर्बरता की जांच?