उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश भर में हो रहे प्रदर्शन पर मौलाना खालिद रशीद ने देशवासियों से की शांति की अपील

मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सीएए को लेकर हो रहे प्रदर्शन को लेकर देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि इसको लेकर मुसलमानों की बड़ी संस्थाएं पहले ही सुप्रीम कोर्ट जा चुकी हैं और हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है.

etv bharat
मौलाना खालिद राशीद फिरंगी महली

By

Published : Dec 16, 2019, 11:54 PM IST

लखनऊ:देश भर में CAA पर हिंसक प्रदर्शनों और झड़पों के बीच तनावपूर्ण माहौल में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने वीडियो संदेश जारी किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने देश की आवाम से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है.

वीडियो जारी कर दिया संदेश.

मुस्लिम धर्मगुरु और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने अपने बयान में कहा कि जिस तरीके से पिछले कुछ दिनों से पूरे मुल्क में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं, इस सिलसिले में मेरी सभी देशवासियों से और खासकर लखनऊ के लोगों के साथ मदरसों के छात्र और जिम्मेदारों से अपील है कि अपने मुल्क में अमन और चैन कायम रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर जरा सा भी ध्यान न दें.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव दुष्कर्म मामलाः कुलदीप सेंगर दोषी करार, तीस हजारी कोर्ट ने सुनाया फैसला

मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि मदरसे के छात्रों को इस तरफ खास ध्यान देना चाहिए कि उनका यह वक्त ज्यादा से ज्यादा शिक्षा हासिल करने की ओर हो. मौलाना ने कहा कि इतिहास में कभी भी हमारे किसी भी मदरसे ने सियासत में दखल नहीं दिया है. लिहाजा छात्रों को यह रवायत कायम रखनी चाहिए. मौलाना खालिद रशीद ने CAA पर बोलते हुए कहा कि इस मसले को लेकर मुसलमानों की बड़ी संस्थाएं पहले ही सुप्रीम कोर्ट जा चुकी हैं और हम लोगों को सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details