उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौलाना कल्बे सादिक़ को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान, परिवार ने कही यह बात

वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे मरहूम मौलाना कल्बे सादिक को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया है. मौलाना कल्बे सादिक के बेटे कल्बे सिबतेन नूरी इसके लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया है.

मौलाना कल्बे सादिक
मौलाना कल्बे सादिक

By

Published : Jan 26, 2021, 5:10 AM IST

लखनऊ : वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे मरहूम मौलाना कल्बे सादिक़ को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वर्ष 2021 के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक़ के बेटे कल्बे सिबतेन नूरी ने कहा कि यह मौलाना के चाहने वालों और हम सबके लिए बड़ा दिन है. हम सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने इस सम्मान से नवाज़ने का ऐलान किया है.

मौलाना कल्बे सादिक के परिवार ने जताई खुशी
मौलाना कल्बे सादिक़ के बेटे कल्बे सिबतेन नूरी ने कहा कि सरकार के इस कदम से मौलाना के चाहने वालों में खुशी की लहर देखी जा रही है. इंतक़ाल के 3 महीने से कम समय में ही उनको यह सम्मान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मौलाना कल्बे सादिक़ के जीते जी भी उनको दो बार सम्मान से नवाज़ने की बात कही गई थी, लेकिन तब मौलाना ने यह कहकर मना कर दिया था कि हम अवॉर्ड नहीं लेते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details