उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या विवाद में फैसला जो भी हो, मुसलमानों को करना चाहिए सब्र: मौलाना कल्बे जव्वाद

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने अयोध्या मामले में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला दें, उसे शांतिपूर्वक स्वीकार करें.

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद से बातचीत करते संवाददाता.

By

Published : Nov 7, 2019, 5:58 AM IST

लखनऊ:अयोध्या जमीन विवाद पर सर्वोच्च अदालत से कुछ ही दिनों में फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं फैसले से पहले सरकार से लेकर मज़हबी रहनुमाओं में मुलाकातों का दौर चालू है. प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार के मंत्री मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात कर रहे है. वहीं इस मसले पर बड़े शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने इन मुलाकातों को कारगर बताते हुए देश में अमन और भाईचारे का पैगाम देने वाला बताया है.

शिया धर्मगुरु से बातचीत करते संवाददाता.
वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि दिल्ली में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के आवास पर बैठक काफी महत्वपूर्ण थी जिसमें देश भर के बड़े बड़े मुस्लिम लीडरों को बुलाया गया था.

शिया धर्मगुरु ने कहा कि संघ और सरकार की तरफ से भी अमन और भाईचारे की बात कही जा रही है, जो एक बड़ा पैगाम देता है और मुल्क के लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित करता है. मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि फैसला चाहे मुसलमानों के हक में आए या दूसरे के पक्ष में, लेकिन मुसलमानों को सब्र से काम लेना चाहिए और किसी भी हालत में देश का माहौल नहीं बिगड़ना चाहिए.

ये भी पढ़ें: अयोध्या विवाद: मोहसिन रजा ने की मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात, फैसले के स्वागत करने की अपील की

मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ओर से भी इस मसले पर बयान आ चुके है कि मुल्क में आपसी सौहार्द बना रहे और कोई ऐसी बयानबाज़ी न हो, जिससे देश का माहौल बिगड़े. लिहाजा अब लगता है कि इतने बड़े और पुराने मसले का हल अमन और शान्ति से हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details