लखनऊ:अयोध्या जमीन विवाद पर सर्वोच्च अदालत से कुछ ही दिनों में फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं फैसले से पहले सरकार से लेकर मज़हबी रहनुमाओं में मुलाकातों का दौर चालू है. प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार के मंत्री मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात कर रहे है. वहीं इस मसले पर बड़े शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने इन मुलाकातों को कारगर बताते हुए देश में अमन और भाईचारे का पैगाम देने वाला बताया है.
शिया धर्मगुरु ने कहा कि संघ और सरकार की तरफ से भी अमन और भाईचारे की बात कही जा रही है, जो एक बड़ा पैगाम देता है और मुल्क के लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित करता है. मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि फैसला चाहे मुसलमानों के हक में आए या दूसरे के पक्ष में, लेकिन मुसलमानों को सब्र से काम लेना चाहिए और किसी भी हालत में देश का माहौल नहीं बिगड़ना चाहिए.