लखनऊ: सीबीआई जांच का शिकंजा शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी पर कसता जा रहा है.वक्फ बोर्ड में घोटाले को लेकर सीबीआई ने उन पर एफआईआर दर्ज कराई है. मामले में शुक्रवार को वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद का बयान सामने आया है. उन्होंने जारी अपने बयान में कहा कि 12 सालों से हमारी कोशिश थी कि शिया वक्फ बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच हो. बोर्ड की सीबीआई जांच कराने पर उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी को धन्यवाद दिया है.
सीबीआई जांच पर शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने ये बोला, आप भी पढ़ें - लखनऊ की ताजा खबर
शिया वक्फ बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई कर रही है. मामले में बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद का बयान सामने आया है.
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद.
मंत्री को बेईमान बताया
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में ईमानदारी का लिबास ओढ़े एक बहुत बड़ा बेईमान मंत्री था. उसने सारी रिपोर्ट वापस ले ली. मौलाना ने कहा कि सपा सरकार में सीबीसीआईडी की जांच कराई गई थी. इसमें मुजरिम को क्लीन चिट दे दी गई थी. लंबे वक्त से मौलाना कल्बे जवाद शिया वक्फ बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार को लेकर अपना विरोध जताने के साथ सीबीआई जांच की मांग करते रहे हैं. साथ ही वसीम रिजवी के खिलाफ खुले मंच से अपना विरोध जता चुके हैं.