लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मोहर्रम पर खड़ा हुआ विवाद अब बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. जौनपुर जिले में ताजिया को लेकर हुए बवाल के बाद वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने योगी सरकार की सख्त निंदा की है. मौलाना कल्बे जवाद ने मोहर्रम को लेकर नई गाइडलाइन नहीं जारी करने का आरोप अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी पर लगाया है. कल्बे जवाद विरोध में अपनी मजलिसें अब नहीं पढ़ने का फैसला किया है.
दरअसल, शनिवार को वीडियो के माध्यम से अपना बयान जारी करते हुए वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि जौनपुर के शाहगंज में घर में घुसकर पुलिस ने ताजियों को फाड़ा और अपमान किया. वह लोग अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से कहते-कहते थक गए, लेकिन वह मोहर्रम को लेकर नई गाइडलाइन नहीं जारी कर रहे हैं अपनी जिद पर अड़े हैं. मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि अगर नई गाइडलाइन जारी नहीं हुई तो रविवार से वह मजलिसें नहीं पढ़ेंगे, क्योंकि हमारे शिया समाज के साथ बहुत ज्यादा ज्यादती की जा रही है.
मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि हमारे ताजिये फाड़े जा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हमारे साथ जिद और हठधर्मी से काम लिया जा रहा है. मौलाना ने कहा कि शिया समाज ने हमेशा सरकार का साथ दिया है, लेकिन हमारे साथ धोखा और बदतमीजी की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमें जरा सा भी डर और झिझक नहीं है, बस हम चाहते हैं कि लोग कानून का पालन करते हुए और कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार मोहर्रम मनाएं.
मौलाना कल्बे जवाद ने नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि हमें सपा, बसपा और कांग्रेस के जमाने में कुचला गया और उसी तरह से बीजेपी के वक्त पर हमें दबाया और कुचला जा रहा है. मौलाना ने कहा कि हम सख्ती से बीजेपी सरकार की निंदा करते हैं, क्योंकि उन्होंने हमारे साथ बहुत ज्यादा ज्यादती की है.