लखनऊ: इजराइल-फिलिस्तीन के बीच अब जंग जैसे हालात हो गए हैं. लगातार बिगड़ते हालातों पर दुनिया भर से कड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. मस्जिद अल-अक्सा में हुए हमले के बाद से अब तक हालात दोनों तरफ से तनावपूर्ण बने हुए हैं. इजरायल द्वारा नमाज़ियों पर हमले और फिलिस्तीनियों पर अब तक जारी हमलों को मुस्लिम धर्मगुरु फरंगी महली ने आतंकी हमला करार देते हुए सख्त अल्फाजों में निंदा की है.
फिलिस्तीनियों पर इजरायली हमले को आतंकी हमला करार देना चाहिए: फरंगी महली - मुस्लिम धर्मगुरु फरंगी महली
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने फिलिस्तीनियों पर इजरायली हमले को आतंकी हमला करार देते हुए कड़ी निंदा की है. उन्होंने इजरायल के खिलाफ सभी देशों को एकजुट होकर सख्त कार्रवाई की बात कही है.
इसे भी पढ़ें-इजरायल-फिलिस्तीन विवाद पर वसीम रिजवी का बयान, जंग की हो रही तैयारी
इस मसले पर खामोश देशों को भी लिया निशाने पर
मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली ने कहा कि रमजान के पाक महीने में जिस तरह से किबले अव्वल (बैतूल मुकद्दस) में बेगुनाह नमाजियों पर हमले किए गए, उसकी हम सब कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अधिकतर मुल्क खामोश हैं, उनकी ये खामोशी असल में एक मुजरिमाना खामोशी है. मौलाना खालिद राशीद फिरंगी महली ने कहा कि फिलिस्तीनियों पर जिस तरीके से ये हमले किए जा रहे हैं, दुनिया को उसे एक आतंकी हमला करार देना चाहिए और इजरायल के खिलाफ अब सब को एकजुट होकर सख्त एक्शन लेना होगा.