उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदूवादी नेता को मौलाना ने कहा 'भगवा आतंकी', FIR दर्ज करने की मांग - लखनऊ न्यूज

राजधानी के हजरतगंज थाने में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष सरोज नाथ योगी और प्रदेश महासचिव गौरव गोस्वामी ने मौलाना अली कादरी के खिलाफ तहरीर दी है. उस तहरीर में कहा गया है कि उन्होंने एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान हिंदू नेता स्वर्गीय कमलेश तिवारी को भगवा आतंकी कहा है.

विवादित बयान.
विवादित बयान.

By

Published : Jan 12, 2021, 10:59 PM IST

लखनऊःहिन्दू संगठन ने मौलाना अली कादरी के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है. आरोप है कि उन्होंने टीवी डिबेट में हिन्दू नेता स्वर्गीय कमलेश तिवारी को भगवा आतंकी कहकर संबोधित किया है. जिस पर हिंदू समाज के नेताओं में आक्रोश व्याप्त है. तहरीर देते हुए कहा गया है कि अगर मौलाना अली कादरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार नहीं की गई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

तहरीर देते हुए पार्टी के अध्यक्ष सरोज नाथ योगी ने कहा कि 4 जनवरी को एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान मौलाना अली कादरी ने हिंदू समाज के नेता स्वर्गीय कमलेश तिवारी पर गलत टिप्पणी की गई है. जिससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा लिख कर कार्रवाई की जाए.

वहीं इस मामले पर हजरतगंज कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि आज हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष सरोज नाथ योगी और प्रदेश महासचिव गौरव गोस्वामी ने एक तहरीर दी गई है. जिसमें उन लोगों ने मौलान अली कादरी पर मृतक कमलेश तिवारी को भगवा आतंकी कहने का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. साथ ही वीडियो सीडी का भी परीक्षण किया जा रहा है.

आपको बता दें कि 18 नवंबर 2020 को नाका थाना क्षेत्र में हिंदू समाज पार्टी के ऑफिस में दिनदहाड़े कमलेश तिवारी के बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या कर मौके से बदमाश भाग निकले थे. जिसके बाद ही इस मामले में पुलिस ने कईयों की गिरफ्तारी भी की और घटना का खुलासा भी किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details