आगरा: ब्रज भूमि पर रविवार को रवि का रौद्र रूप देखने को मिला. आसामान से सूरज ने आग बरसाई. गर्मी और लू से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. देश में सबसे गर्म मथुरा जिला (Mathura records highest temperature in India) रहा. जहां पर पारा 46 डिग्री सेंटी पार हो गया. प्रयागराज में पारा 45.7 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. जिससे देश का दूसरा सबसे गर्म शहर प्रयागराज रहा. देश का तीसरा गर्म जिला झांसी (Temperature in UP) और राजस्थान का चुरु रहा. जहां पर 45.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है.
बता दें कि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, ब्रज क्षेत्र में चार दिन तक हीट वेव (लू) चलेगी. इसका अलर्ट जारी हुआ है. अभी तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज होने का पूर्वानुमान है. सोमवार और भी अधिक गर्म रह सकता है. जबकि, बुधवार से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही 24 मई से तेज अंधड़ के साथ बारिश आने का भी पूर्वानुमान जताया गया है. ऐसा मौसम 27 या 28 मई तक रह सकता है. इसके बाद फिर सूरज आसमान से आग बरसाएंगे. जिससे भीषण गर्मी होगी.
मौसम विभाग के मुताकि, यूपी का मथुरा रविवार को देश का सबसे गर्म जिला रहा. जहां पर रविवार को अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आगरा की बात करें तो यहां पर भी रविवार को आसमान से आग बरसी. आगरा में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री रिकार्ड हुआ है. आगरा भी देश का छठा सबसे गर्म जिला रहा है. यही वजह रही कि, ब्रज की सड़कों पर दोपहर को कर्फ्यू जैसे हालात रहे. सुबह दस बजे के बाद ही घर से बाहर निकलने पर गर्म हवाओं और थपेड़ों से त्वचा झुलस रही थी.
यूं पहचानें लू के लक्षण:सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, जिले में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी है. हीट स्ट्रोक को देशी भाषा में लू लगना कहते हैं. लू लगने के लक्षण में सिरदर्द, जी मिचलाना, सिर घूमना, आखों के आखे अंधेरा छाने लगना, चिड़चिड़ापन, बार-बार प्यास लगना, अत्याधिक पसीना निकलना, शरीर का तापमान अचानक ज्यादा बढ़ जाना, पेशाब बहुत कम या नहीं आने जैसे हैं.
तत्काल यह करें उपाय: