उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामगोपाल यादव के पैर छूने वाले सीओ राकेश सिंह लाइन हाजिर - lucknow news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सपा के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का पैर छूने वाले सीओ सिटी राकेश सिंह यादव को लाइन हाजिर किया गया है. पुलिस आचरण नियमावली उल्लंघन करने के मामले में उन पर कार्रवाई की गई है.

पैर छूने वाले सीओ राकेश सिंह लाइन हाजिर
पैर छूने वाले सीओ राकेश सिंह लाइन हाजिर

By

Published : Feb 14, 2020, 1:57 AM IST

लखनऊः बुधवार को मथुरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सपा के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के पैर छूने वाले सीओ राकेश सिंह यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है. यह कार्रवाई आईजी रेंज आगरा सतीश गणेश की ओर से की गई है. कार्रवाई के बाद रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय भेज दी गई है.

आईजी सतीश गणेश ने की कार्रवाई
यह कार्रवाई आईजी सतीश गणेश ने फोटो वायरल होने के बाद की है. कांग्रेस महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव 9 फरवरी को मथुरा ब्लाक प्रमुख ठाकुर किशोर सिंह की बेटी की शादी समारोह में पहुंचे थे, जहां पर सीओ राकेश सिंह भी मौजूद थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
प्रोफेसर राम गोपाल वर्मा को देखकर राकेश सिंह ने झुककर उनके पैर छुए. मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने सीओ साहब द्वारा रामगोपाल के पैर छूते हुए फोटो खींच ली. यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. वायरल फोटो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस आचरण नियमावली के उल्लंघन में सीओ सिटी मथुरा राकेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:लखनऊः कोर्ट परिसर में बम फटने का CCTV फुटेज आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details