लखनऊः एसजीपीजीआई क्रिकेट क्लब ने कोरोना वॉरियर्स के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया. इस टूर्नामेंट में रेजिडेंट्स कर्मचारियों और संकाय के सदस्यों की 4 टीमों ने भाग लिया. जिसमें एसजीपीजीआई की स्टाफ टीम ने जीत हासिल की.
SGPGI में कोरोना वॉयरियर्स के बीच क्रिकेट, स्टाफ टीम ने मारी बाजी - cricket match
लखनऊ में एसजीपीजीआई क्रिकेट क्लब ने कोरोना वॉरियर्स के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया. इस टूर्नामेंट में रेजिडेंट्स कर्मचारियों और संकाय के सदस्यों की 4 टीमों ने भाग लिया. जिसमें एसजीपीजीआई की स्टाफ टीम ने जीत हासिल की.
गणतंत्र दिवस पर क्रिकेट टूर्नामेंट
72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई में जहां एक और गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. वहीं दूसरी ओर एसजीपीजीआई क्रिकेट क्लब ने कोरोना वरियर्स के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया. इस टूर्नामेंट में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसजीपीजीआई के कर्मचारी और संकाय के सदस्यों की 4 टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 जनवरी को एसजीपीजीआई रेजिडेंट और एसजीपीजीआई स्टार टीम के बीच खेला गया. जिसमें स्टाफ टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की.
विजेता टीम को बधाई
वहीं इस क्रिकेट मैच के आयोजन की अध्यक्षता कर रहे एसजीपीजीआई की डायरेक्टर प्रोफेसर आरके धीमान ने दोनों टीमों को बधाई दी. क्रिकेट मैच के मैदान में भी विभिन्न सुविधाओं को बढ़ाने की बात कही. साथ ही स्टार टीवी के प्लेयर अजीत को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भी दिया गया.