लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2023-24 के परास्नातक विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. विश्वविद्यालय की तरफ से इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है. मंगलवार से विश्वविद्यालय के परास्नातक विषयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होकर 10 जून तक चलेगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि 'परास्नातक विषयों के अलावा विश्वविद्यालय इस बार डिग्री कॉलेजों में संचालित बीपीएड, एमपीएड व एमएड विषयों की करीब पांच हजार सीटों पर आवेदन लेगा.' लविवि प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 'पीजी विषयों में प्रवेश के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹1000 आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं एससी-एसटी व दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹500 फीस देना होगा. परास्नातक के प्रोफेशनल विषयों, बीपीएड, एमपीएड और एमएड में प्रवेश के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1600 प्रवेश शुल्क व एससी-एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को ₹800 प्रवेश शुल्क जमा करना होगा.'
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 'परास्नातक विषय में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद ही विद्यार्थी अपने संबंधित विषय में प्रवेश के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ज्ञात हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस बार अपने यहां प्रवेश से पहले विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर लिंक पर जाकर पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए हर विद्यार्थी को ₹100 पंजीकरण फीस के तौर पर देना होगा. डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि एक बार पंजीकरण कराने के बाद विद्यार्थी एडमिशन पेज पर जाकर पीजी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सभी सूचना प्राप्त कर सकते हैं.'