उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

दुबई और मुंबई में रियल स्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड हरिओम को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हरिओम के खिलाफ गोसाईगंज थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी.

lucknow police arrested a man for cheating in name of investing in real estate
करोड़ों की ठगी करने वाला हरिओम गिरफ्तार.

By

Published : Sep 19, 2020, 12:15 PM IST

लखनऊ: अलास्का रियल एस्टेट कंपनी के एमडी हरिओम को पुलिस ने आज सुबह नेशनल हाईवे-56 पर चांद सराय गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर 5 फीसदी प्रति महीने ब्याज का झांसा देकर हरिओम ने साथियों संग मिलकर सैकड़ों लोगों के करोड़ों रुपये हड़प लिए हैं.

निवेशकों को तय रकम जब नहीं मिली तो उन्होंने काफी जद्दोजहद किया, लेकिन हरिओम फरार हो गया, जिसके बाद सैकड़ों लोगों ने गोसाईगंज थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सभी लोगों की कंबाइंड शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

जांच के शुरुआती दौर में यह सामने आया कि अलास्का रियल एस्टेट एक फर्जी कंपनी है, जिसका एमडी हरिओम है. हरिओम गोसाईगंज का ही रहने वाला है. जांच में पता चला कि लगभग 59 करोड़ रुपये का घपला हरिओम और उसके साथियों ने गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोगों से किया था. पुलिस ने अलास्का कंपनी में जुड़े 9 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं आज सुबह मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड हरिओम को भी गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:लखनऊः जमीन दिलाने के नाम पर 2 करोड़ 84 लाख की ठगी का आरोप, मामला दर्ज

हरिओम पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं पैसे के लेनदेन में राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर में 5 करोड़ की हेराफेरी का भी मुकदमा दर्ज है. फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details