लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के गोंडा बस डिपो की एक बस में मंगलवार को अचानक आग लग गई. यह बस कैसरबाग बस स्टेशन से गोंडा के लिए जा रही थी. जैसे ही बस गोमती नगर के फन मॉल के सामने पहुंची अचानक बस के निचले हिस्से से आग की लपटें उठने लगीं. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया. राहत की बात ये है कि आग लगने की इस घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है.
लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि कैसरबाग से गोंडा जा रही बस में कुल 19 यात्री सवार थे. बस फन सिनेमा के सामने पहुंची तो एक बाइक सवार ने बस के नीचे हिस्से से आग की लपट निकलते देखी. आनन-फानन में बाइक सवार ने बस के ड्राइवर को सूचित किया. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल बस को कुछ दूर पर रोक दिया.
ड्राइवर और कंडक्टर ने आनन-फानन में सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा. सभी 19 यात्री सुरक्षित बस के नीचे उतर गए और इसके बाद धू-धू कर रोडवेज की बस जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बस में लगी आग को बुझाया, लेकिन बस पूरी तरह कंडम हो चुकी है.