लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग बुझाई. अवैध रूप से चल रहे रिहायशी इलाके में गोदाम कई सालों से चल रहा था. इस आग से आस-पास लोगों में धुएं का गुबार देखकर भय का माहौल हो गया.
कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग
लखनऊ के चिनहट इलाके में कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. आग लगने ने से लाखों का नुकसान हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. अवैध रूप से चल रहे रिहायशी इलाके में गोदाम कई सालों से चल रहा था.
घनी आबादी के बीच गोदाम में लगी आग
चिनहट के मटियारी गांव में घनी आबादी के बीच गोदाम में लगी इस आग ने आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया. शुक्रवार की सुबह आग लगने की सूचना पर मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां पहुंची. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए अलग-अलग जगह से पानी की बारिश गोदाम पर शुरू कर दी. लेकिन टीन से ढके इस गोदाम की आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं काबू न होते देख गोदाम के अंदर भी दमकलकर्मियों को घुसना पड़ा था.
सूचना के मुताबिक यह गोदाम अब्दुल कलाम नामक शख्स कई सालों से इस इलाके में अवैध रूप से चला रहा था. फिलहाल पुलिस और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल यह देखा जा रहा है कि इस गोदाम में आग कैसे लगी है. वहीं इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.