लखनऊ:जिले में बुधवार को जीआरएम लान दुबग्गा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद कौशल किशोर ने नए वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया. आयोजन के बाद प्रशासन के निर्देशन पर समाज कल्याण विभाग की ओर से नशा मुक्ति समाज अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद सांसद कौशल किशोर ने नए वर-वधु को नशा न करने की शपथ दिलाई.
सामूहिक विवाह का आयोजन, वर-वधुओं को देखकर भावुक हुए सांसद - सांसद कौशल किशोर
लखनऊ में बुधवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद कौशल किशोर ने नए वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया. इस दौरान समाज कल्याण विभाग की ओर से नशा मुक्ति समाज अभियान का भी आयोजन किया गया.
नाटक के आयोजन से किया जागरूक
नेशनल युथ वलेंटियर शाश्वत शुक्ला ने बताया कि " नशा मुक्त समाज को लेकर जिला प्रशाषन के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस नाटक से लोगों को जागरूक किया गया. नशे के चलते आप ही नहीं आपके साथ धीरे-धीरे आपका परिवार भी खत्म होता जाता है. जब आप नशे के गर्त में घिरते जाते हैं तो वह नशा आपके साथ-साथ आपके परिवार वालो को भी धीरे धीरे नष्ट करता जाता हैं."
सभी को नशा न करने की दिलाई शपथ
दुबग्गा स्थित जे आर एम मैरिज लॉन पहुंचे सांसद कौशल किशोर ने नए वर वधु को देखकर भावुक हो गए. उनको अपने पुत्र आकाश किशोर की याद आ गई, जिसकी मृत्यु नशे के कारण हो गई थी. कौशल किशोर ने नम आंखों से बताया कि "मेरे 28 वर्षीय बेटे आकाश किशोर की मृत्यु नशा करने के कारण हुई. अब आकाश इस दुनिया मे नहीं है. वह अपने पीछे अपनी बीवी और एक छोटी बच्ची को छोड़ गया है. जब भी मैं अपनी बहू और अपनी पोती को देखता हूं तो मुझसे रहा नहीं जाता मेरी आंखें भर आती है."