उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: गरीबों को मुफ्त में मास्क उपलब्ध कराने के लिए महिलाएं बनाएंगी मास्क - नोवल कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मंडल के जिलों में मास्क उपलब्ध कराने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह मास्क बनाएंगी, जो गरीबों को वितरित किए जाएंगे. मंडल कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है. इन बनाए गए मास्क को गरीबों में मुफ्त बांटा जाएगा.

etv bharat
कमिश्नर लखनऊ मंडल मुकेश मेश्राम से खास बातचीत.

By

Published : Apr 19, 2020, 2:58 PM IST

लखनऊ:मंडल के जिलों में पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्ध कराने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह की मदद की जाएगी. इसके लिए लखनऊ मंडल कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने एक प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत जहां मास्क बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सहायता ली जाएगी तो वहीं दूसरी ओर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस विपरीत परिस्थितियों में भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. खास बात यह है कि महिलाओं द्वारा बनाए गए मास्क को गरीबों में मुफ्त में बांटा जाएगा.

कमिश्नर लखनऊ मंडल मुकेश मेश्राम से खास बातचीत.

ईटीवी भारत को बताई अपनी योजना
ईटीवी भारत से बातचीत में लखनऊ मंडल कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए लखनऊ मंडल के सभी जिलों में भारी संख्या में मास्क की जरूरत है. ऐसे में हमने ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और शहरी क्षेत्रों में कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संपर्क किया है. जिन्हें मास्क बनाने के काम में लगाया जाएगा और इन्हें हम कपड़ा उपलब्ध कराएंगे साथ ही 4 रुपए प्रति मास्क के हिसाब से इनको मजदूरी भी दी जाएगी.

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बनाएंगी मास्क
हमारे मंडल में भारी संख्या में स्वयं सहायता समूह है, जिनकी मदद से आने वाले दिनों में भारी संख्या में मास्क का निर्माण किया जाएगा. हमारे पास ट्रेनिंग सेंटर हैं जहां पर इन महिलाओं को मास्क बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद संसाधनों की मदद से भारी संख्या में मास्क बनाए जाएंगे, जो इन परिस्थिति में लखनऊ मंडल के लोगों के काम आएंगे.

मास्क बनने के बाद मास्क को गरीब और जरूरतमंद लोगों में मुफ्त में वितरित किया जाएगा. मंडल के जिलों में मौजूद झुग्गी-झोपड़ी और सड़कों पर ठेले लगाने वाले गरीब लोगों में यह मास्क मुफ्त में वितरित किए जाएंगे. मुफ्त वितरण के बाद मास्क की उपलब्धता रहती है तो ये मास्क उचित दरों पर आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसलिए हमारी योजना है कि हम सभी जरूरतमंदों को मुफ्त में मास्क उपलब्ध कराएं जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
मुकेश मेश्राम, कमिश्नर लखनऊ मंडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details