लखनऊ:मंडल के जिलों में पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्ध कराने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह की मदद की जाएगी. इसके लिए लखनऊ मंडल कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने एक प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत जहां मास्क बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सहायता ली जाएगी तो वहीं दूसरी ओर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस विपरीत परिस्थितियों में भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. खास बात यह है कि महिलाओं द्वारा बनाए गए मास्क को गरीबों में मुफ्त में बांटा जाएगा.
ईटीवी भारत को बताई अपनी योजना
ईटीवी भारत से बातचीत में लखनऊ मंडल कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए लखनऊ मंडल के सभी जिलों में भारी संख्या में मास्क की जरूरत है. ऐसे में हमने ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और शहरी क्षेत्रों में कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संपर्क किया है. जिन्हें मास्क बनाने के काम में लगाया जाएगा और इन्हें हम कपड़ा उपलब्ध कराएंगे साथ ही 4 रुपए प्रति मास्क के हिसाब से इनको मजदूरी भी दी जाएगी.