लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को ज्वेलरी शाॅप में तीन नकाबपोश युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक के हाथ में असलहा दिख रहा है. घटना करीब तीन बजे मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज की बताई जा रही है. दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, दुकानदार का आरोप है कि मड़ियांव के फैजुल्लागंज में मंगलवार दिनदहाडे़ नकाबपोश तीन युवक ग्राहक बन ज्वेलरी शॉप में घुस गए. चांदी के जेवर देखने वाले बदमाश ने असलहा निकाला, लेकिन साथी से इशारा पाकर वापस रख लिया. माना जा रहा है कि सर्राफ के साथ मौजूद बेटी को देखकर बदमाशों ने अपने कदम पीछे कर लिए और शाम को आने की बात कहते हुए चले गए. मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान एक बदमाश का फुटेज मिला है. फैजुल्लागंज के गणेश बिहार कॉलोनी निवासी हर्ष महेश्वरी की घर के पास ही स्थित मार्केट में महेश्वरी ज्वैलर्स के नाम से शॉप है. मंगलवार को हर्ष अपनी बेटी के साथ शॉप पर मौजूद थे. हर्ष का आरोप है कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मास्क लगाए एक युवक ग्राहक बनकर आय़ा था और चांदी के जेवर देखकर कुछ देर में आने की बात कहते हुए चला गया. 15 मिनट बाद साथी के साथ पहुंचा और दोनों बैठकर जेवर देखने लगे. इस बीच दूसरे शख्स ने फोन कर तीसरे साथी को बुलाया. पहले वाले दोनों ने मास्क लगा रखा था. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.