लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि कोरोना से बचने के लिए प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहने. उन्होंने मास्क बनाने के निर्देश दिए थे. शासन ने मास्क बनाने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को दिया. मिशन के निदेशक आईएएस अफसर सुजीत कुमार ने बेहतर योजना बनाकर 50 लाख मास्क का निर्माण करवा चुके हैं. मास्क का निर्माण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया है.
'जरूरी नहीं कि मेडिकल के ही मास्क पहनें'
आईएएस सुजीत कुमार आज मास्क मैन की तरह काम कर रहे हैं. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप शुरू होने के साथ ही केंद्र सरकार, राज्य सरकार की एडवाइजरी जारी होने लगी कि सभी को मास्क पहनना है. साथ ही यह भी कहा गया कि जरूरी नहीं है कि मेडिकल के मास्क ही पहनें. आम जनता द्वारा कपड़े का बना मास्क पहनने की बात कही गई. यह भी उतने ही प्रभावी होंगे. कपड़े के मास्क घुलकर दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.
मास्क मैन ने बताया कि हमने मास्क बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया. साथ ही यह भी तैयारी की गई कि अगर मास्क स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बनवाया जाता है तो यह सिर्फ सस्ता ही नहीं होगा, बल्कि महिलाओं को रोजगार भी प्रदान करेगा और उनकी आमदनी भी बढ़ जाएगी.