लखनऊ : कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और इंजेक्शन के बाद अब बाजार से सैनिटाइजर और मास्क गायब की भी किल्लत होने लगी है. ब्रांडेड कंपनियों के सैनिटाइजर ढूंढने से भी नहीं मिल रहे. यदि किसी दुकानदार के पास अच्छी कंपनी का सैनिटाइजर है तो वह मूल दाम से दोगुने दाम पर उसे बेच रहा है. यही स्थिति मास्क की भी है.
शहर में इन दिनों सैनिटाइजर और मास्क ढूंढे नहीं मिल रहे हैं. पिछले एक साल से इनकी डिमांड काफी बढ़ी है जिसके चलते मेडिकल स्टोर व जरनल स्टोर्स से सैनिटाइजर व मास्क गायब से हो गए हैं. इनका स्टॉक दुकानदारों के पास खत्म हो गया है. आलम यह है कि बाजार में ज्यादातर सैनिटाइजरों में रंग भरा पानी रखा गया है. ऐसे सैनिटाइजर में सुगंध तो अल्कोहल की आती है लेकिन उसमें अल्कोहल नदारद होता है. लोग जानकारी के अभाव में ऐसे सैनिटाइजर खरीद भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें :यूपी पंचायत चुनाव परिणामों से भाजपा चिंतित, यूपी में हो सकते हैं बड़े बदलाव