लखनऊ:कोरोना महामारी को लेकर देश भर में लॉकडाउन चल रहा है. आम जनमानस को इससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस सबके बीच राजधानी लखनऊ के मशकगंज वार्ड के सैकड़ों लोग पिछले कई हफ्तों से पीने के पानी के लिए तरस रहे थे. इस बाबत लोगों ने नगर निगम के पार्षद और जल विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की. इसके बाद भी पानी की पाइप लाइन ठीक नहीं की गई. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था, जिसके बाद डैमेज पानी की लाइन पर काम शुरू किया गया और 24 घण्टों में पानी की सप्लाई भी ठीक की गई. इसके बाद जनता ने ईटीवी भारत का आभार जताया है.
क्या थी समस्या
दरअसल, राजधानी लखनऊ के मशकगंज वार्ड में पिछले कई दिनों से कई घरों में पानी नहीं आ रहा था. सैकड़ों लोग पानी के लिए परेशान थे. लाॅकडाउन में घरों में पानी की सप्लाई ठप होने से इलाके में हाहाकार मचा हुआ था. क्षेत्रीय पार्षद से लेकर जलकल विभाग तक लोगों ने शिकायत की, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. इसके बाद लोगों ने ईटीवी भारत से अपनी समस्याओं को साझा किया.