लखनऊ:राजधानी में रहने वाले शहीद के परिवार ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है. माल थाना क्षेत्र के अमलौली गांव के ही एक दबंग पर शहीद के परिवार ने मारपीट व अभद्रता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.
सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार. परिवार ने दबंगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते पंचायत चुनाव में शहीद के परिवार द्वारा दबंग प्रत्याशी के समर्थन न करने पर वह भड़क गया. जिसके बाद दबंग ने चुनाव हारने का बदला शहीद के परिवार से लिया है. शहीद के परिवार की जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए ट्रैक्टर से घर के सामने की जमीन को जुतवा दिया. वहीं परिवार के विरोध करने पर घर में मौजूद शहीद के बेटे की पत्नी से मारपीट करने की कोशिश भी की गई. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई.
शहीद का परिवार जब मामले की शिकायत को लेकर माल थाने में पहुंचा तो वहां भी उसकी एक न सुनी गई. जिसके बाद परिवार ने अपनी शिकायत जिलाधिकारी से भी की, लेकिन हर जगह से परिवार को निराशा ही हाथ लगी. अब शहीद के परिवार ने न्याय की मांग करते हुए सीएम योगी से गुहार लगाई है.
राजधानी के माल थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमलौली गांव में शहीद बलराम सिंह चौहान का परिवार रहता है. शहीद बलराम सिंह चौहान 115 बटालियन बीएसएफ में तैनात थे. 13 जनवरी 2003 को जम्मू कश्मीर के बटमालू बस स्टॉप पर गश्त के दौरान आतंकवादियों ने छुपकर गश्त कर रही बीएसएफ जवानों की टीम पर हमला किया. जिसमें बलराम सिंह चौहान के सिर पर गोली लगने से उनकी मौत हो गई. देश के लिए जान देने वाले शहीद बलराम सिंह चौहान को मरणोपरांत परमवीर चक्र द्वारा भी सम्मानित किया गया है.
इसे भी पढे़ं-4 दिन से लगातार कम हो रहे कोरोना केस, 24 घंटे में 23,333 नए संक्रमित