लखनऊ: अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना केAN-32 विमान हादसे में शहीद हुए वायुसेना कर्मी पुताली (48) का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव भौली पहुंचा. इस दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा. शहीद की अंतिम यात्रा में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, विधायक अविनाश त्रिवेदी, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, एसएसपी कलानिधि नैथानी, वायुसेना स्टेशन कमांडर जे सोरेश समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
AN-32 विमान हादसे में शहीद पुताली की अंतिम विदाई, मंत्री आशुतोष टंडन ने दिया कंधा - lucknow dm
अरुणाचल प्रदेश में तीन जून को वायुसेना के विमान एएन 32 विमान हादमें में शहीद हुए वायुसेना कर्मी पुताली का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन मौजूद रहे. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
शहीद के अंतिम संस्कार में पहुंचे कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन.
राजकीय सम्मान के साथ किया गया शहीद का अंतिम संस्कार
- असम के जोराहट एयरबेस से देर रात शहीद पुताली का पार्थिव शरीर विमान से बख्शी का तालाब वायुसेना स्टेशन लाया गया.
- दस बजे वायुसेना के वाहन से पार्थिव शरीर भौली स्थित शहीद के घर ले जाया गया.
- शहीद के घर बड़े भाई मुन्नीलाल और मंझले भाई शिवचरन का रो-रोकर बुरा हाल था.
- शहीद का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.
- प्रदेश सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने शहीद के दोनों भाइयों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी.
- डीएम कौशलराज शर्मा की ओर से शहीद के परिवार को दो पीएम आवास के स्वीकृत पत्र दिये जा चुके हैं.
Last Updated : Jun 21, 2019, 6:07 PM IST