लखनऊः गुडम्बा थाना क्षेत्र स्थित बेहटा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजन महिला को लेकर आनन-फानन में विवेकानंद हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है.
दो साल पहले हुई थी महिला की शादी
महानगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह का कहना है 26 साल की महिला शिल्पी को मृत अवस्था में विवेकानंद हॉस्पिटल लाया गया था. मृतक महिला की शादी को 2 वर्ष पहले ग्राम बेहटा के रहने वाले विष्णु के साथ हुई थी. महिला के पति ने पुलिस को बताया कि शिल्पी ने सुसाइड किया है. परिजनों द्वारा मृत अवस्था में इलाज के लिए विवेकानंद अस्पताल लाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.