उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति पर हत्या का आरोप - गुडम्बा थाना क्षेत्र में महिला की मौत

लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के भाई ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पति के अनुसार महिला ने आत्महत्या की है.

मौत
मौत

By

Published : May 6, 2021, 8:24 AM IST

लखनऊः गुडम्बा थाना क्षेत्र स्थित बेहटा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजन महिला को लेकर आनन-फानन में विवेकानंद हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है.

दो साल पहले हुई थी महिला की शादी
महानगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह का कहना है 26 साल की महिला शिल्पी को मृत अवस्था में विवेकानंद हॉस्पिटल लाया गया था. मृतक महिला की शादी को 2 वर्ष पहले ग्राम बेहटा के रहने वाले विष्णु के साथ हुई थी. महिला के पति ने पुलिस को बताया कि शिल्पी ने सुसाइड किया है. परिजनों द्वारा मृत अवस्था में इलाज के लिए विवेकानंद अस्पताल लाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः-प. बंगाल में राजनीतिक हिंसा से याद आए बंटवारे के दिन : नड्डा

भाई ने लगाया हत्या का आरोप
दूसरी तरफ मृतका के भाई रणविजय ने पति विष्णु पर हत्या का आरोप लगाया है. भाई के अनुसार उसकी बहन ने सुसाइड नहीं किया है उसकी हत्या की गई है. हत्या के बाद उसके शव को हॉस्पिटल पहुंचाकर आत्महत्या करने की कहानी रची जा रही है. महिला के भाई ने थाना गुडम्बा पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. गुडम्बा इंस्पेक्टर फरीद अहमद का कहना है कि भाई की तरफ से जो भी शिकायती पत्र प्राप्त होगा उसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details