उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Married Woman Died Under Suspicious Condition : पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, पति व सास-ससुर पर केस दर्ज - दहेज हत्या का आरोप

काकोरी निवासी युवती के परिजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और गला दबाकर हत्या (Married Woman Died Under Suspicious Condition) का आरोप लगाया है. विवाहिता के भाई के अनुसार उन्होंने डेढ़ साल पहले अपनी बहन शीतल की शादी चौपटिया निवासी विशाल कश्यप उर्फ सनी से की थी. इसके बाद से पति और सास-ससुर दहेज की मांग के लिए बहने को प्रताड़ित कर रहे थे.

म

By

Published : Jan 28, 2023, 7:07 AM IST

लखनऊ : चौक में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इस मामले में मायकेवालों ने बेटी के ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. मायकेवालों का कहना है कि पति समेत उसके ससुरालवाले उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया करते थे और नौकरानियों जैसा बर्ताव करते थे. आखिरकार दहेज के कारण ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी. विवाहिता इस समय पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी. पुलिस ने विवाहिता के पति समेत सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

लखनऊ के थाना चौक स्थित ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सूचना मिलने पर विवाहिता के भाई ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक काकोरी निवासी शीतल कश्यप की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व चौपटिया निवासी विशाल कश्यप उर्फ सनी से हुई थी. शीतल पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी. सुबह शीतल को पति ने इलाज के लिए केजीएमयू में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. विवाहिता के भाई सुधीर के मुताबिक पड़ोसियों से बात करने पर पता चला कि शीतल बेहोशी की हालत में थी जब उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुधीर का आरोप है कि दहेज के लिए बहन को ससुरालवाले प्रताड़ित कर रहे थे औऱ मांग पूरी न होने पर बहन के साथ नौकरानियों जैसा बर्ताव करते थे. बहन ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन हम लोगों ने उसको समझाया कि धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा.

थाना प्रभारी चौक इंस्पेक्टर डॉ. प्रशांत मिश्र के अनुसार विवाहिता शीतल के भाई सुधीर की तहरीर पर पति विशाल कश्यप, उसके पिता राम स्वरूप और मां के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details