लखनऊ : सआदतगंज में सोमवार को विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. पति के मुताबिक फंदे से उतारकर पत्नी को अस्पताल ले गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं विवाहिता के पिता की तहरीर पर सआदतगंज पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. विवाहिता की दो महीने पहले 23 जून को शादी हुई थी. एडीसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.
पुलिस के मुताबिक माल के जिंदाना निवासी प्रभु का आरोप है कि बेटी खुशबू (25) की शादी बीते 23 जून को सआदतगंज के चोर घाटी निवासी जितेन्द्र से की थी. शादी के बाद से ही किसी न किसी बात को लेकर बेटी के ससुरालवाले अक्सर उसे प्रताड़ित कर रहे थे. सोमवार शाम को बेटी ने फोन कर ससुरालवालों द्वारा उसकी पिटाई किए जाने का बात कही थी. बेटी की परेशानी सुनकर बेटी को समझा बुझाकर मंगलवार सुबह घर आने की बात कहकर फोन रख दिया था. देर शाम खुशबू की ननद ममता ने फोन कर उसकी तबियत खराब होने के चलते अस्पताल ले जाने की बात बताई. कुछ देर बाद वह ठाकुरगंज स्थित निजी अस्पताल पहुंचे तो बेटी की मौत हो चुकी थी. प्रभु की तहरीर पर जितेन्द्र समेत ससुराल के चार लोग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.