उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Crime News : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज - Lucknow Crime

लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत गई. इस मामले में विवाहिता के पिता ने पति समेत ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 5:25 PM IST

लखनऊ : सआदतगंज में सोमवार को विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. पति के मुताबिक फंदे से उतारकर पत्नी को अस्पताल ले गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं विवाहिता के पिता की तहरीर पर सआदतगंज पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. विवाहिता की दो महीने पहले 23 जून को शादी हुई थी. एडीसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.


पुलिस के मुताबिक माल के जिंदाना निवासी प्रभु का आरोप है कि बेटी खुशबू (25) की शादी बीते 23 जून को सआदतगंज के चोर घाटी निवासी जितेन्द्र से की थी. शादी के बाद से ही किसी न किसी बात को लेकर बेटी के ससुरालवाले अक्सर उसे प्रताड़ित कर रहे थे. सोमवार शाम को बेटी ने फोन कर ससुरालवालों द्वारा उसकी पिटाई किए जाने का बात कही थी. बेटी की परेशानी सुनकर बेटी को समझा बुझाकर मंगलवार सुबह घर आने की बात कहकर फोन रख दिया था. देर शाम खुशबू की ननद ममता ने फोन कर उसकी तबियत खराब होने के चलते अस्पताल ले जाने की बात बताई. कुछ देर बाद वह ठाकुरगंज स्थित निजी अस्पताल पहुंचे तो बेटी की मौत हो चुकी थी. प्रभु की तहरीर पर जितेन्द्र समेत ससुराल के चार लोग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.



एडिसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि सआदतगंज में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. विवाहिता के परिवारजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत चार लोगों पर मुक़दमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगा.

यह भी पढ़ें : राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और पत्रकार के खिलाफ दी गई तहरीर, न्यूज चैनल पर चलाई थी यह खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details