लखनऊ:बंथरा थाना क्षेत्र के ऐन गांव के निवासी विनीत साहू की शादी लगभग 3 माह पहले उन्नाव के पुरवा स्थित नाती खेड़ा निवासी उमाशंकर की बेटी रोशनी के साथ हुई थी. शनिवार को विनीत और उसके परिजनों ने रोशनी के शव को पंखे के सहारे लटकते देखा.
लखनऊ: पंखे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव - महिला ने लगाई फांसी
लखनऊ में एक युवती का शव घर के अंदर पंखे से लटकता मिला. लड़की के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मायके पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
लड़की के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगया है
विनीत के परिजनों ने इसकी सूचना बंथरा थाने पर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बंथरा थाना प्रभारी रमेश रावत का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. वहीं मृतका रोशनी की मां आशा ने रोशनी के पति विनीत, जेठ श्रीकांत और सास फूलमती के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.