लखनऊ : पारा की रहने वाली युवती से अपने पड़ोस के युवक से प्यार हो गया था. जब घरवाले प्यार के आगे नहीं झुके तो दोनों ने भाग कर शादी कर ली थी और पति के साथ रह रही थी. सोमवार देर रात को युवती ने अपनी जान दे दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पति के ऊपर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने मौके से पति को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है. महिला का दो साल का एक बेटा भी है.
Married woman committed suicide : प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने कर ली आत्महत्या, किया था प्रेम विवाह - पारा थाना
पारा निवासी एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या (Married woman committed suicide ) कर ली. विवाहिता के पिता की तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है. विवाहिता का दो साल का एक बेटा भी है.
पुलिस के मुताबिक पारा निवासी छाया गौतम (22) ने खुदकुशी कर ली. पारा गांव निवासी राकेश गौतम के मुताबिक उनकी बेटी छाया ने करीब तीन साल पहले पड़ोस में रहने वाले सौरभ गौतम से प्रेम विवाह किया था. पिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही सौरभ छाया को प्रताड़ित करने लगा था. वह पांच लाख रुपये और गाड़ी की मांग कर रहा था. आए दिन उनके बीच झगड़े होते थे. पड़ोसियों ने कई बार उनके बीच फैसला भी कराया. रोज रोज की लड़ाई व दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने को लेकर सोमवार रात बेटी छाया ने अपनी जान दे दी.
सेकेंड इंस्पेक्टर पारा शहंशाह हुसैन ने जानकारी दिया कि पारा की रहने वाली एक महिला ने खुदकुशी कर ली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्ठल के पास से कोई भी सोसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पिता ने बताया कि तीन साल पहले बेटी ने पड़ोस के रहने वाले एक युवक से परिवारवालों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था. शादी बाद से ही सौरभ बेटी को मारता पीटता था और दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. परिजनों के आरोप के बाद सौरभ को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. सौरभ रोडवेज में संविदा ड्राइवर है.