लखनऊ: राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में पंचशील अपार्टमेंट के बी-7 फ्लैट नम्बर-21 में किराए पर रह रही एक विवाहिता का शव उसी के कमरे में लटका मिला. विवाहिता के भाई अभिषेक ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मृतक के भाई ने बताया कि आपस में अनबन के चलते महिला और उसका पति बीते एक साल से अलग-अलग रह रहे थे.
विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - लखनऊ खबर
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:13:02:1619692982-up-luc-03-suicide-pic-10176-29042021161214-2904f-1619692934-379.jpg)
12 वर्ष पूर्व हुई थी मृतका की शादी
मृतका के भाई अभिषेक यादव ने बताया कि बहन प्रियंका की शादी 10 फरवरी 2008 में ब्रजेश यादव से हुई थी. शादी के बाद दोनों लोग हंसी खुशी रह रहे थे. प्रियंका की दो बेटियां भी है, एक 8 वर्ष की और दूसरी 11 वर्ष की. बीते एक साल से महिला और उसके पति के बीच अनबन चल रही थी, जिसकी वजह से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. दोनों बेटियां अपने पिता ब्रजेश के साथ रहती हैं.
पति से झगड़े के बाद एक साल से किराए के मकान में रह रही थी महिला
एसआई अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच अनबन के बाद प्रियंका एक साल से चिनहट में एक किराए के मकान में रह रही थी. मृतका ज्यादातर अपने घर पर ही रहती थी, कहीं जाती नहीं थी. मृतका ने आज घर मे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.