उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता ने ससुराल में फांसी लगाकर की आत्महत्या - माल में विवाहिता ने लगाई फांसी

राजधानी लखनऊ के ग्रमीण क्षेत्र माल में विवाहिता ने सशुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार वह कुछ दिनों से तनाव में थी. उसने अपनी मां को फोन करके आखिरी बार बात होने की बात कही थी. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

थाना माल
थाना माल

By

Published : Feb 9, 2021, 7:21 PM IST

लखनऊः माल थाना क्षेत्र के नबी पनाह गांव में एक विवाहिता ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को देखते ही परिवार में मातम छा गया. सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव
इंस्पेक्टर माल राम सिंह के अनुसार नबी पनाह गांव में विवाहिता शाबिरा खातून (30) का शव उसी के ससुराल में फंदे से लटकता मिला है. सूचना पर पुलिस और नायब तहसीलदार मलिहाबाद मौके पर पहुंचे थे. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

चार वर्ष पहले हुई थी शादी
सीतापुर जिले के सतरपुर की रहने वाली शाबिरा खातून की शादी चार वर्ष पहले लखनऊ के नबी पनाह गांव के मो. वशीम के साथ हुई थी. वसीम माल रोड पर मोबाइल की शॉप चलाता है. शाबिरा खातून का एक ढाई वर्ष का बच्चा भी है, जिसका नाम ईशान है.

अवसाद में थी शाबिरा
ससुरालीजनों ने बताया कि एक दो दिनों से शाबिरा कुछ परेशान रह रही थी. मंगलवार की सुबह उसका सिर भी दुख रहा था, जिसकी दवा बेटे वसीम ने छोटे भाई से भेज दी थी. दवा लेकर शाबिरा अपने कमरे में चली गई थी. उसके थोड़ी ही देर बाद उसने फंदे के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली.

आखिरी बार मां से हुई थी बात
माल इंस्पेक्टर ने बताया कि शाबिरा की आखिरी बार बात उसके मॉयके में मां से हुई थी. शाबिरा ने अपनी मां से फोन पर कहा कि हम लोगों की यह आखिरी बार बात हो रही है, जिसके बाद मां ने फौरन दामाद को फोन कर इसकी सूचना दी. पति ने घर पहुंचते ही पड़ोसी के मकान से कूदकर अपने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा, लेकिन तबतक शाबिरा ने फंदे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली थी.

शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. ससुरालीजनों ने मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी है. अगर मॉयके पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त होती है तो जांचकर कार्रवाई की जाएगी.
-राम सिंह, इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details