लखनऊ: वेडिंग सीजन शुरू होते ही तमाम लोग वैवाहिक बंधनों में बंध रहे हैं. शादी के बंधन में कोई राजनीतिक विचारधारा भी आड़े नहीं आती है. जनेश्वर मिश्र पार्क में राजनीतिक विचारधारा में एक-दूसरे के दर विरोधी दो विधायक समधि बन गए हैं. भाजपा के विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान के बेटे और सपा विधायक इंद्रजीत सरोज की बेटी की शादी 28 नवंबर को जनेश्वर मिश्र पार्क में हुई.
BJP MLC के बेटे के साथ SP MLA की बेटी की हुई शादी, दोनों डिप्टी सीएम ने लूटी महफिल, अखिलेश भी मुस्कराते दिखे - शादी समारोह में सपा और भाजपा नेता
लखनऊ में भाजपा एमएलसी के बेटे और सपा विधायक की बेटी की शादी हुई. जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव और बृजेश पाठक पहुंचे. जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी नजर आए. शादी के तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 29, 2023, 10:34 PM IST
|Updated : Nov 30, 2023, 6:50 AM IST
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए मंच पर पहुंचे थे. तभी दोनों ने भाजपा एमएलसी रामचंद्र प्रधान और सपा विधायक इंद्रजीत सरोज का हाथ उठाकर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की. इस समय मंच पर कुछ दूरी पर खड़े अखिलेश यादव भी सपा के कई नेताओं के साथ खड़े हुए थे. कहा जा रहा है कि मंच पर उपस्थित कन्या पक्ष के लोगों ने अखिलेश यादव को भी साथ आने के लिए इशारा किया. लेकिन अखिलेश सिर्फ मुस्कुराते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक को देखते रहे. यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें: मां के शव के साथ एक साल तक सोती रहीं दो बेटियां, पड़ोसियों-रिश्तेदारों को भी नहीं लगने दी भनक