लखनऊ: कोरोना संकट से इन दिनों सभी परेशान हैं. लॉकडाउन के कारण सभी ने अपने कई निजी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया हैं. देशव्यापी लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा शादी समारोह पर देखने को मिल रहा है. लेकिन इसी बीच लखनऊ के एक जोड़े ने परिवार के पांच लोगों की उपस्थिति में शादी रचाई. इस दौरान इस जोड़े ने सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए लॉकडाउन के नियमों का पूरा पालन किया.
लखनऊ के नीलमथा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में इस जोड़े ने साधारण तरीके से शादी रचाई. लॉकडाउन के कारण दोनों परिवारों ने आपस में बात कर सादगी से जोड़े का विवाह संपन्न कराया.