लखनऊ: कोरोना महामारी जहां लोगों की जान की आफत बनी है. वहीं लोगों की जिंदगी पर भी इसका कितना दुष्प्रभाव पड़ रहा इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी लखनऊ के परिवार ने अपने बेटे की दो दिन बाद होने वाली शादी को स्थगित कर दिया है. बता दें कि शादी के लिए लॉन से लेकर कार्ड और होटल सब महमानों के लिए बुक कर लिए गए थे, लेकिन कोरोना के खतरे के चलते परिवार ने सभी कार्यक्रमों को फिलहाल टाल दिया है. साथ ही घर आए महमान भी वापस जाने की तैयारी में हैं.
राजधानी लखनऊ के रहने वाले शरजील की शादी इलाहाबाद की कहकशां बेगम से दो दिन बाद होनी है, जिसके लिए शरजील यानी दूल्हा के घर पर दूरदराज से रिश्तेदार और दोस्तों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया था लेकिन अब कोरोना वायरस के चलते संक्रमण से बचने के लिए परिवार ने शादी के कार्यक्रमों को स्थगित करने का फैसला लिया है. शरजील रहमान का कहना है कि उन्होंने वालीमे यानी रिसिपेशन दावत के लिए पुराने लखनऊ का एक लॉन भी एडवांस पैसे देकर बुक करवा लिया था, जिसको कैंसल करवा दिया गया है.