उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Krishna Janmashtami 2021: मुरली वाले के रंग में रंगे बाजार, पहुंचने लगे खरीदार - लखनऊ ताजा खबर

भाद्रकृष्ण पक्ष की अष्टमी 30 अगस्त को है और इस दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर राजधानी के बाजार मुरली वाले के रंग में रंगने लगे हैं. भगवान की प्रतिमा, कलेंडर, पत्रक, सुंदर-सुंदर झूले, कन्हैया की बंशी और रंग-बिरंगी मटकी ने बाजारों में दस्तक दे दी है. वही निशातगंज, इंदिरानगर, अमीनाबाद के बाजारों में कान्हा के लिए स्पेशल झूले बिकने शुरू हो गए हैं.

मुरली वाले के रंग में रंगे बाजार
मुरली वाले के रंग में रंगे बाजार

By

Published : Aug 28, 2021, 8:31 PM IST

लखनऊ: राजधानी में जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर बाजार सज गए हैं. वही निशातगंज ,इंदिरानगर ,अमीनाबाद के बाजारों में कान्हा के लिए स्पेशल झूले बिकने शुरू हो गए हैं. इसको लेकर खरीदार बाजार की तरफ धीरे-धीरे पहुंचने लगे हैं. जन्माष्टमी के लेकर शेष 2 दिन बचे हुए हैं, जिससे जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर लोगों में उल्लास देखने को मिल रहा है. वहीं इन दिनों जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर बाजारों में नगीना जड़ा हुआ मुकुट, बांसुरी, झूले, कृष्ण के कपड़े, साज सज्जा, डलिया और अन्य सामान बाजार में बिक्री किया जा रहा हैं.

जन्माष्टमी के त्योहार पर बाजारों में 150 से लेकर 3000 रुपये तक रेंज में कृष्ण के झूले उपलब्ध हैं. वहीं बाजार में चांदी के झूले भी बिक्री के लिए आए हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ फूलों वाला विशेष झूला कृष्ण की झांकी सजाने के लिए बिक्री किया जा रहा है. जिसकी कीमत 400 से लेकर 2000 तक की है. वहीं दुकानदारों का कहना है ,कि इस बार दुकानदारी कृष्ण जन्माष्टमी में धीरे-धीरे पटरी पर लौटती नजर आ रही है. लेकिन बीते दिनों जिस तरह से लॉकडाउन लगा था रोजगार मानो ठप हो गया था .लेकिन अनलॉक होने के बाद एक अनुमान लगाया जा रहा है ,कि इस बार बिक्री पहले की अपेक्षा अच्छी होगी.

मुरली वाले के रंग में रंगे बाजार

जन्माष्टमी के नजदीक आते ही बाजारों की बढ़ी रौनक
जन्माष्टमी के नजदीक आते ही बाजारों की रौनक बढ़ गई है. वहीं पर्व को लेकर ग्राहकों में उल्लास देखने को मिल रहा है. दूसरी तरफ बाजारों में नंद गोपाल के लिए मुकुट, दमकती पोशाके ,साज सज्जा सामान ,बांसुरी से पूरा बाजार पटा हुआ है. दुकानदार माल कम सप्लाई होने का आशंका जता रहे हैं. लेकिन फिर भी दुकानदारों की यही कोशिश है कि, इस बार जन्माष्टमी में पिछली बार की तरह बिक्री प्रभावित न हो और जन्माष्टमी के अवसर पर अधिक से अधिक बिक्री की जा सके. जिसको लेकर जन्माष्टमी के अवसर पर हर तरह की सजावटी सामान बाजार में उपलब्ध है.

मुरली वाले के रंग में रंगे बाजार

इसे भी पढ़ें-krishna janmashtami 2021: कान्हा चलाएंगे साइकिल...लूडो खेलेंगे लड्डू गोपाल

दुकानदार रवि ने बताया कि इस बार उम्मीद है कि ग्राहक खरीदारी के लिए बाजार में आएंगे. जिससे रोजगार अच्छा होने की संभावना है. वहीं बताया कि अधिकतर ग्राहक शाम के समय ही बाजार में खरीदारी के लिए आते हैं. अभी जन्माष्टमी के 2 दिन शेष बचे हुए हैं. दुकानदार ने बताया उम्मीद है बिक्री इस बार अच्छी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details