लखनऊ: राजधानी में जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर बाजार सज गए हैं. वही निशातगंज ,इंदिरानगर ,अमीनाबाद के बाजारों में कान्हा के लिए स्पेशल झूले बिकने शुरू हो गए हैं. इसको लेकर खरीदार बाजार की तरफ धीरे-धीरे पहुंचने लगे हैं. जन्माष्टमी के लेकर शेष 2 दिन बचे हुए हैं, जिससे जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर लोगों में उल्लास देखने को मिल रहा है. वहीं इन दिनों जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर बाजारों में नगीना जड़ा हुआ मुकुट, बांसुरी, झूले, कृष्ण के कपड़े, साज सज्जा, डलिया और अन्य सामान बाजार में बिक्री किया जा रहा हैं.
जन्माष्टमी के त्योहार पर बाजारों में 150 से लेकर 3000 रुपये तक रेंज में कृष्ण के झूले उपलब्ध हैं. वहीं बाजार में चांदी के झूले भी बिक्री के लिए आए हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ फूलों वाला विशेष झूला कृष्ण की झांकी सजाने के लिए बिक्री किया जा रहा है. जिसकी कीमत 400 से लेकर 2000 तक की है. वहीं दुकानदारों का कहना है ,कि इस बार दुकानदारी कृष्ण जन्माष्टमी में धीरे-धीरे पटरी पर लौटती नजर आ रही है. लेकिन बीते दिनों जिस तरह से लॉकडाउन लगा था रोजगार मानो ठप हो गया था .लेकिन अनलॉक होने के बाद एक अनुमान लगाया जा रहा है ,कि इस बार बिक्री पहले की अपेक्षा अच्छी होगी.