लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि को खत्म होने में सिर्फ एक दिन बचे हैं. बिजली उपभोक्ता को बिजली बिल में ब्याज से छुटकारा पाने के लिए केवल अब 24 घंटे का समय बचा है. जिन बिजली बकाएदारों ने एटीएस में पंजीकरण कराने के बाद अपना कुल भुगतान जमा कर दिया है, उन्हीं को लाभ मिल पाएगा. अब विद्युत विभाग के बकाएदारों को 24 घंटे के भीतर अपने बकाए का भुगतान करना होगा. 31 मार्च के बाद उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.
OTS का लाभ पाने के लिए 31 मार्च है अंतिम तारीख - ओटीएस का लाभ पाने के लिए बचे 24 घंटे
राजधानी लखनऊ में बिजली बकायेदारों के लिए ओटीएस का लाभ पाने के लिए सिर्फ एक दिन बचे हैं. 31 मार्च के बाद उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.
इसे भी पढ़ें-ऊर्जा मंत्री का निर्देश, बिजली चौपाल लगाकर दें सभी को OTS का लाभ
OTS का लाभ पाने के लिए बचे हैं 24 घंटे
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन बकाया बिजली भुगतान का सरचार्ज माफी देने के लिए ओटीएस योजना चला रही है. बिजली उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक अपना पंजीकरण कराकर बकाए बिजली बिल का भुगतान करना होगा. इससे उन्हें 100 फीसदी सरचार्ज से माफी मिल जाएगी. जिन उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराने के बाद बकाया का भुगतान नहीं किया है, उनके लिए मुश्किल हो सकती है. क्योंकि उन्हें सरचार्ज में मिले लाभ को उसके मूल बिल में जोड़कर वसूला जाएगा. ऐसे में उपभोक्ताओं को जल्द अपने बकाए का भुगतान करना होगा.
ई सुविधा केंद्र से जमा हो सकता है बिजली का बकाया
बिजली के ऐसे बकाएदार जिन्होंने ओटीएस योजना में पंजीकरण करा दिया है लेकिन अपना भुगतान नहीं कर पाए हैं वो ई सुविधा केंद्र के काउंटर पर भी अपना बकाया जमा करा सकते हैं. शहर व ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद ई सुविधा केंद्र सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक खुल रहे हैं. इसके अलावा बिजली बिल, बकाया व काउंटर पर उपलब्ध अन्य सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं. बकाएदार अगर 31 मार्च को भी चेक देते हैं तो भी स्वीकार किए जाएंगे.