लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 14 दिसम्बर को किसान आंदोलन के समर्थन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण धरना देने के निर्देश दिए थे. राजधानी में 14 दिसम्बर के धरने के लिए की जा रही मीटिंग को लेकर माल पुलिस ने मलिहाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
किसान आंदोलन: मीटिंग कर रहे पूर्व विधायक सहित कई कार्यकर्ता गिरफ्तार - former mla
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 14 दिसम्बर को किसान आंदोलन के समर्थन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को घरना देने के लिए कहा था. इसी के लिए मीटिंग कर रहे पूर्व विधायक सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया.
पूर्व विधायक सहित कई कार्यकर्ता गिरफ्तार.
थानाध्यक्ष माल राम सिंह ने बताया कि मंझी गांव में पूर्व विधायक सहित करीब 30 से 35 कार्यकर्ता किसान आंदोलन को लेकर मीटिंग कर रहे थे. सूचना प्राप्त होने के बाद गांव पहुंचकर सभी को हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद उप जिलाधिकारी मलिहाबाद के आदेश के बाद सभी को रिहा कर दिया गया है.
Last Updated : Dec 13, 2020, 9:20 PM IST