उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेतिया में चेन स्नेचर गिरोह की 12 महिलाएं छठ घाट से गिरफ्तार - बेतिया में महिलाओं का चेन स्नैचर गिरोह गिरफ्तार

बेतिया में स्नैचर गिरोह की करीब एक दर्जन महिलाएं गिरफ्तार (Snatcher Gang Arrested In Bettiah) हुईं हैं. ये छठ घाट पर वारदात को अंजाम दे रहीं थी. छठ पूजा समिति के युवकों ने इनको गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 31, 2022, 10:49 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया (Bettiah Crime News) केनरकटियागंज नगर के चीनी मिल घाट पर अंतर्राज्यीय चेन स्नैचर गिरोह की 12 महिलाएं पकड़ी गईं (Chain Snatcher Gang Of Women Arrested In Bettiah) हैं. इनको पूजा समिति के सदस्यों ने सोमवार की सुबह घाट पर चेन स्नैचिंग करते हुए पकड़ा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ी गयी महिलाओं में अधिकांश महिलाएं उत्तर प्रदेश की हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एक दर्जन महिलाएं गिरफ्तार: गिरफ्तार महिलाओं में युपी के सिद्धार्थ नगर जिला के लौहटा गांव निवासी सरीता देवी, महाराजगंज जिला के लक्ष्मीपुर गांव निवासी राजकुमारी, केवली, गोरखपुर जिला के विशुनपुर गांव निवासी सरोजा, पिंकी, बगहा के बगही गांव निवासी सोनी, सुली देवी समेत शामिल हैं. पुलिस आरोपियों महिलाओं से पूछताछ कर रही है. गिरोह की महिलाओं के खिलाफ पांच लोगों ने थाने में लिखित शिकायत दी है. इनको रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है.

पांच लोगों ने की थाने में शिकायत: थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पकड़ी गयी महिलाओं ने पुरानी बाजार निवासी अजय साह की मां, सब्जी मंडी निवासी जयकिशुन ठाकुर की मां समेत आधा दर्जन से अधिक महिलाओ की चेन की चोरी की है. कुल पांच लोग शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे. सभी से शिकायती आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी तक की पूछताछ में चेन स्नैचर महिलाओं ने कई मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

यह भी पढ़ें:व्यापारी के मुनीम को बदमाशों ने मारी गोली, 4 लाख 77 हजार लूटकर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details